हटाए चेहरे से डार्क स्पॉट्स
How to Remove Dark Spots From Face
चेहरे पर मुंहासो (Pimples) का होना आम बात है l लेकिन ये मुहासे छोड़ जाते है Dark Spots ,जो ऐसा लगत है कभी नहीं जायेंगे lसावधानी तो पहले से ही रखनी चाहिए की मुहासे ही न हो और अगर हो गए हो तो उन के घरेलु इलाज करना चाहिए। मुंहासे शरीर में Harmones में गड़बड़ी, Junk Food, चेहरे की सफाई न रखना इत्यादि कारणों से होते हैं I चेहरे से दाग धब्बे कैसे हटाएँ ये आप जानेंगे हमारे घरेलु नुस्खे से I
Tips to Remove Dark Spots from face in 10 days
1 .टमाटर का एक टुकड़ा ले कर अपने Dark Spots वाली जगह पर रोज़ लगाए I2 .कच्चा दूध (Raw milk ) चेहरे पर लगाएं I
3 .नींबू के रस को चेहरे पर लगाएं ।
4 .प्याज और लहसुन को अपने चेहरे पर घिसे, दाग और धब्बे और साथ में मुहासों(Pimples) का भी इलाज एक साथ आसानी से हो जाएगा।
5 .मुल्तानी मिटटी और हल्दी का मिश्रण Pimples पर लगाये।
6 .नारंगी के छिलके का उपयोग करे। इस को पीस के face पर लगाते रहिए।
7 .पपीते में होता है एंजाइम पापिन जो दाग को हटाने में मदद करता है। खाने के साथ face पर भी मलिए और फरक देखिये ।
8 .ककड़ी या खीरा काटने बैठे तो एक टुकड़े को त्वचा पर घिस दे। बस, दाग यूंही चले जायेंगे।
9 .तुलसी के पत्तो को पीसकर face पे लगाए।
10 .दही मे नींबू का रस मिलाकर लगाए।
No comments:
Post a Comment