Pimples को दूर करने के घरेलु नुस्खे/How to Remove Pimples and Acne in Hindi
अगर आप चेहरे पर Pimples से परेशान है तो आगे इस पोस्ट में बताये उपायों को अपनाकर आप इनसे छुटकारा पा सकते है।चेहरे पर कील मुंहासे (acne) निकलना आजकल आम हो गया है।आम तौर पर कील मुंहासे Teenage तथा युवावस्था में अधिक होते है।अगर एक बार भी किसी को पिम्पल या एक्ने आने शुरू हो गये तो इन्हें दूर करना काफी मुश्किल लगने लगता है।समय के साथ मुहांसे तो ठीक हो जाते हैं लेकिन वो अपने पीछे pimple marks छोड़ जाते हैं जिन्हें ठीक करना बहुत मुश्किल हो जाता है।
Pimples होने के कारण होते है :
हारमोन इम्बेलेंस,नींद का अभाव (Sleep deprivation),
अत्यधिक तनाव (too much stress),
ब्यूटी क्रीम के साइड इफ़ेक्ट होना,
अनियमित खानपान (unhealthy eating habits) और
अनियमित जीवनशैली के कारण भी मुंहासे हो सकते हैं।
चेहरे से पिम्पल्स मुंहासे हटाने के आसान घरेलू उपाय और नुस्खे
1 .नीम के पत्ते को पीस दे और साथ में हल्दी मिला के चेहरे पर लगाये तो पिम्पल्स गायब हो जायेंगे।2 .नारियल के तेल में कपूर मिला कर लगाने से पिम्पल्स के दाग धब्बे साफ़ होते है। ये लेप 10 – 15 मिनट तक लगाए ।
3 .एलोवेरा का रस, मुल्तानी मिटटी और हल्दी का मिश्रण पिम्पल्स पर लगाये।
4 .कपूर, निम्बू का रस और हल्दी पाउडर तीन से चार चम्मच बेसन में मिला कर लेप बना ले और चेहरे पर लगाए।
5 .नारंगी के छिलके को पीस के चेहरे पर लगाते रहिए।
6 .निम्बू के कटे छिलके से मुंहासे वाली जगह पर rub करें और कुछ घंटो के लिए ऐसा ही छोड़ दें। फिर गर्म पानी से इसे धो लें।
7 .तुलसी के ताज़ा पत्ते ले और सूखा कर इन्हें पीस ले और इसमें थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना ले और फेस पर लगाए। तुलसी के इस उपाय से कील मुंहासे और झुर्रियां दूर होती है।
8 .रात को सोते समय एक चम्मच मलाई में नीम्बू का रस मिलकर त्वचा पर लगाये। सुबह उठकर चेहरा धो ले।
9 .डिस्प्रिन की गोली को थोड़ासा पानी में मिला के कील मुहासे वाली जगह पर लगा दे।
10 .लहसुन की 5-6 कलियाँ लेकर उनका पेस्ट बना ले और रात को सोने से पहले pimples के ऊपर लगा ले सुबह उठकर इसे धो ले । इसे हफ्ते में तीन से चार बार प्रयोग करे।
Pimples न हो इसलिए ये बातें ध्यान रखे:
सलाद और फल अधिक खाए।बार बार चेहरे को हाथ ना लगाए।
तला हुआ और फास्ट फुड खाने से परहेज करे।
धूल मिट्टी से बचने के लिए पानी से चेहरे को धोए।
केमिकल युक्त ब्यूटी क्रीम या दवा का प्रयोग कम करे।
स्किन को हेल्थी रखने के लिए हर रोज में 3 – 4 लीटर पानी पिए।
No comments:
Post a Comment