Tuesday, July 17, 2018

सावन के सोमवार व्रत के आश्चर्यजनक फायदे /सावन माह में सोमवार का व्रत रखने का महत्व /Benefits of fasting during shravan month

सावन के सोमवार व्रत के आश्चर्यजनक फायदे /सावन माह में सोमवार का व्रत रखने का महत्व /Benefits of fasting during shravan month


श्रावण मास में शिव जी की पूजा का विशेष मान है ।लोग सावन में विशेषकर भगवान शिव की पूजा-आराधना और व्रत करते हैं। इस दिन व्रत करने से भगवान शिव अपने भक्त की हर मनोकामना को पूरी करते हैं। शिव जी के ये व्रत शुभदायी और फलदायी होते हैं।भगवन शिव को सावन मास अधिक प्रिय है।श्रावण मास में सोमवार व्रत अधिक प्रचलित है।लागे सालेह सामेवार व्रत करते हैं।अतः सोमवार का व्रत करने से समस्त शारीरिक, मानसिक और आर्थिक कष्ट दूर होते हैं और जीवन सुखमय हो जाता है। इस मास के सोमवार व्रतों का पालन करने से बारह महीनों के सभी सोमवार व्रतों का फल मिल जाता है।आइये जानते है सावन के सोमवार व्रत के आश्चर्यजनक फायदे।

सावन माह में सोमवार के व्रत रखने के फायदे :

1 .श्रावण मास में सोमवार व्रत रखने से इच्छित वर की प्राप्ति होती है ।
2 .यह व्रत प्रेम, आपसी भाई-चारे विश्वास और मेलजोल के साथ जीवन जीने का सबसे बड़ा संदेश देता है।

3 .सोमवार का व्रत करने से हर व्रती को दु:ख, कष्ट और परेशानियों से छुटकारा मिलता है और वह सुखी, निरोगी और समृद्ध जीवन का आनन्द पाता है।
4 .यदि कोई काम रुका हुआ हो उसे सफल करने में मदद मिलती है।
5 .सावन का व्रत रखने से आपको शत्रु से बचाव करने में मदद मिलती है।
6 .विवाहित महिलाओं द्वारा इस व्रत को करने से घर में सुख शांति आती है।
7 .इस व्रत से इंसान को न सिर्फ निरोगी काया मिलती है बल्कि वह सौंदर्य और तेज से भी पूर्ण हो जाता है ।
8 .इस व्रत से इंसान का दामपत्य जीवन सुखी रहता है ।
9 .इस व्रत को करने से गृह दोष से शांति मिलती है।
10 .व्यक्ति को धर्म, अर्थ, काम, और मोक्ष की सिद्धि मिलती है।
11 .भगवान शिव का व्रत करन से शनि के प्रकोप से मुक्ति मिलती है। भगवान शिव इंसान को शनि के दुष्प्रभाव से बचाते हैं।
12 .इससे आपकी सारी मनोकामना भी पूरी होती है।
13 .कुँवारी लड़की को मनचाहा वर मिलता है।
14 .इस व्रत को करने से इंसान को अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति मिलती है।
15 .इस व्रत को करने से अच्छे काम की शुरुआत होती है और आपके काम में तरक्की मिलती है ।

No comments:

Post a Comment